मदर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है? मदर्स डे किसकी याद में मनाया जाता है?
मातृ दिवस क्यों मनाया जाता है?
Mother’s Day 2023 in Hindi
मदर्स डे किस दिन मनाया जाता है और क्यों?
मदर्स डे यानि मॉं का दिन मॉं को सम्मान देने और विशेष महसूस कराने के लिए मनाया जाने वाला दिन होता है। मॉं दुनिया में सबसे अनमोल होती है। मॉं का प्यार जिसमें बच्चे का सारा संसार होता है। मॉं का कर्तव्य एक औरत बहुत अच्छे से निभाती है। मॉं बच्चे के लिए एक गुरु भी होती है। जो बच्चे को संस्कार देती है। माँँ वो होती है जो बिना मतलब के बच्चे के लिए सबकुछ करती है। इसलिए माता के प्यार और कर्तव्य को सम्मान देने के लिए और अपने मॉं के प्रति अपने प्रेम और जज्बात जाहिर करने के लिए मातृदविस या मदर्स डे मनाया जाता है। मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।
मदर्स डे की शुरूआत कैसे और कब हुई
मदर्स डे का श्रेय अमेरिका की ऐना मारिया जारविस को जाता है वे अमेरिका की रहने वाली थी और उनका जन्म अमेरिका के वर्जिनिया में हुआ था। ऐना की मॉं एन रिव्स जारविस एक शिक्षक थीं। वे हमेशा प्रार्थना करती थी कि एक दिन मॉं के सम्मान में समर्पित किया जाएगा। इस दिन मॉं के कर्तव्य और प्यार की सराहना की जाएगी। ऐना की मॉं के निधन के बाद उन्होंने मॉं की इच्छा को पूरा करने के लिए उनके साथियों के मिलकर अभियान चलाया जिसमें एक दिन मॉं के सम्मान में राष्ट्रीय छुट्टी हो की मांंग की। ऐना के अभियान के बदोलत ही मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे या मातृदिवस मनाया जाता है। पहला मातृदिवस या मदर्स डे 8 मई 1914 को अमेरिका में मनाया गया था।
इस वर्ष 2023 में कब है मातृदिवस या मदर्स – डे
दुनिया के कई देशों में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इसलिए इस वर्ष यानि 2023 में मदर्स-डे 14 मई को मनाया जाएगा।
मदर्स डे को स्पेशल कैसे बनाएं?
अपनी मॉं को सम्मान देने और उन्हे विशेष अनुभव कराने का दिन होता है मदर्स डे। तो आप भी कुछ ऐसा कीजिए जिससे अपनी मॉं को आप कुछ खुशी दे सके।
- अपनी मॉं को स्पेशल फील कराने के लिए आप उनके साथ कुछ समय व्यतीत करें।
- उनके लिए कुछ उपहार दे सकते है, जो उन्हें बहुत पसंद आए और जिसकी उन्हें जरूरत भी हो।
- उनके लिए कुछ अच्छा बनाकर खिला सकते है या उन्हे बाहर घुमाने ले जा सकते हैं।
- अगर उन्हें मूवी देखने का शौक हो तो उन्हें मूवी दिखाएं और उसके बाद किसी अच्छे होटल या रेस्टॉरेंट में ले जाएं।
- यदि वे बाहर नहीं जाना चाहती हों, तो घर पर ही रहकर कुछ प्लान कर लीजिए
- आप ऐसा कुछ करें, जो आप रोज नहीं करते हो।
- अगर आप अच्छा गाते हो तो उन्हें समर्पित करते हुए उनके लिए कुछ गा सकते हैं।
- अच्छा लिखते हो तो उनके लिए कविता लिख दीजिए। उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।
Mother’s Day Wishes – मदर्स डे पर शुभकामनाएं और बधाई सन्देश दीजिये दिल से
Mother’s Day Wishes – मदर्स डे पर शुभकामनाएं और बधाई सन्देश दीजिये दिल से
Pingback: Mother's Day Wishes - मदर्स डे पर शुभकामनाएं और बधाई सन्देश दीजिये दिल से - MERI BADHAI त्यौहार पर बधाई
Your comment is awaiting moderation.
バイアグラ йЈІгЃїж–№ – バイアグラ通販で買えますか г‚їгѓЂгѓ©гѓ•г‚Јгѓ« еЂ¤ж®µ